मंडी डबवाली सिरसा नेहरू कॉन्वेंट स्कूल अलीका में अग्नि सप्ताह के अंतर्गत लगा जागरूकता शिविर By Gurvinder Pannu Posted on April 23, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली के जीवननगर रोड स्तिथ नेहरू कॉन्वेंट स्कूल अलीका में अग्नि सप्ताह के अंतर्गत राकेश शर्मा फायर ऑफिसर व उनकी टीम ने व्याख्यान भाषण दिया उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आग क्या है इसकी संरचना इसके रसायनिक सूत्र की प्रक्रिया के विषय में बताया आग लगने पर आप उससे किस तरह से बच सकते हैं इस और काम खत्म होने के बाद गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद कर दें और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल मत करें विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को उन्होंने समझा कर बताया उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद थे अग्नि उपकरण का आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं इस विषय में जानकारी थी इस अवसर पर विद्यालय का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद था Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा में स्कूल बंद करने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान हरियाणा में स्कूल बंद करने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान हरियाणा में …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल