Home सिरसा मंडी डबवाली डबवाली। गलियों के निर्माण के लिए विधायक ने की उपायुक्त से मुलाकात

डबवाली। गलियों के निर्माण के लिए विधायक ने की उपायुक्त से मुलाकात

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:
मंडी डबवाली।

विधायक की उपायुक्त से मुलाकात के चलते वार्ड वासियों को बंधी आस।

हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने उपायुक्त सिरसा से मिल कर शहर के वार्ड नंबर 21 की बाकी बची गलियों के निर्माण करवाने की मांग की है। इन गलियों के निर्माण की मांग काफी समय से वार्ड वासी कर रहे थे।
विधानसभा सत्र से पहले विधायक ने उपायुक्त से मिल शहर की विभिन्न गलियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट एवम् कूड़ा प्रबंधन की मांग रखी थी जिसके चलते अधिकांश गलियों के टेंडर निकाल गलियों के निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया गया था लेकिन उपरोक्त गलियों को तकनीकी खामियों के चलते नहीं बनाया गया था और इनके निर्माण कार्य की फाइल उपायुक्त के कार्यालय में पहुंच गई थी। विधायक ने इसका संज्ञान लेते हुए उपायुक्त से मुलाकात से मुलाकात की और इसका समाधान करने की मांग की। उपायुक्त ने विधायक को उपरोक्त गलियों के निर्माण को प्राथमिकता से करवाने के लिए आश्वस्त किया है।


विधायक ने आज स्वयं वार्ड में जा कर गलियों का निरीक्षण किया और वार्ड वासियों को गलियों के जल्द निर्माण का विश्वास दिलाया जिससे वार्ड वासियों को आस बंधी है।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…