मंडी डबवाली सिरसा डबवाली। गलियों के निर्माण के लिए विधायक ने की उपायुक्त से मुलाकात By Gurvinder Pannu Posted on June 12, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: मंडी डबवाली। विधायक की उपायुक्त से मुलाकात के चलते वार्ड वासियों को बंधी आस। हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने उपायुक्त सिरसा से मिल कर शहर के वार्ड नंबर 21 की बाकी बची गलियों के निर्माण करवाने की मांग की है। इन गलियों के निर्माण की मांग काफी समय से वार्ड वासी कर रहे थे। विधानसभा सत्र से पहले विधायक ने उपायुक्त से मिल शहर की विभिन्न गलियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट एवम् कूड़ा प्रबंधन की मांग रखी थी जिसके चलते अधिकांश गलियों के टेंडर निकाल गलियों के निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया गया था लेकिन उपरोक्त गलियों को तकनीकी खामियों के चलते नहीं बनाया गया था और इनके निर्माण कार्य की फाइल उपायुक्त के कार्यालय में पहुंच गई थी। विधायक ने इसका संज्ञान लेते हुए उपायुक्त से मुलाकात से मुलाकात की और इसका समाधान करने की मांग की। उपायुक्त ने विधायक को उपरोक्त गलियों के निर्माण को प्राथमिकता से करवाने के लिए आश्वस्त किया है। विधायक ने आज स्वयं वार्ड में जा कर गलियों का निरीक्षण किया और वार्ड वासियों को गलियों के जल्द निर्माण का विश्वास दिलाया जिससे वार्ड वासियों को आस बंधी है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पशुओं की लंपी स्किन बीमारी पर विधानसभा में अमित सिहाग ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर सरकार को जगाने का किया प्रयास हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : जिला सिरसा में पशुओं में फैल रही लंपी …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल