सिरसा गोरीवाला में रातों रात चोरो ने बैंक में खोद दी सुरंग, चोरी की कोशिश नाकाम By Gurvinder Pannu Posted on January 27, 2025 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली 27 जनवरी । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय डबवाली से मिली जानकारी के मुताबिक गांव गोरीवाला में डबवाली –ऐलनाबाद रोड पर बने पीएनबी बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना प्राप्त होने पर एएसपी मयंक मुदगिल आईपीएस ने स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है । संदिग्ध द्वारा बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया, परंतु कोई डॉक्यूमेंट या कोई भी करेंसी नोट, पैसे इत्यादि कुछ भी चोरी नहीं हुआ है । पुलिस ने फिगंर प्रीन्ट व डाग स्क्वायड से इस मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने बैंक के अन्दर व बाहर तथा आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है । इसके अलावा संदिग्धों के बारे में जांच करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है । संदिग्ध को शीघ्र ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा । Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा में आज आए कोरोना के 789 नए केस, देखिये मेडिकल बुलेटिन हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा न्यूज़ नेटवर्क: ————————————- हरियाणा में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल