Home सिरसा गोरीवाला में रातों रात चोरो ने बैंक में खोद दी सुरंग, चोरी की कोशिश नाकाम

गोरीवाला में रातों रात चोरो ने बैंक में खोद दी सुरंग, चोरी की कोशिश नाकाम

  डबवाली 27 जनवरी । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय डबवाली से मिली जानकारी के मुताबिक गांव गोरीवाला में डबवाली –ऐलनाबाद रोड पर बने पीएनबी बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना प्राप्त होने पर एएसपी मयंक मुदगिल आईपीएस ने स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है । संदिग्ध द्वारा बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया, परंतु कोई डॉक्यूमेंट या कोई भी करेंसी नोट, पैसे इत्यादि कुछ भी चोरी नहीं हुआ है । पुलिस ने फिगंर प्रीन्ट व डाग स्क्वायड से इस मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने बैंक के अन्दर व बाहर तथा आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है ।  इसके अलावा संदिग्धों के बारे में जांच करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है । संदिग्ध को शीघ्र ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा ।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…