Home सिरसा मंडी डबवाली गांव गंगा में कुई से मोबाइल निकालने गए युवक की मौत, 2 हुए अचेत

गांव गंगा में कुई से मोबाइल निकालने गए युवक की मौत, 2 हुए अचेत

मंडी डबवाली

डबवाली के गंगा गांव में कुई से मोबाइल निकालते वक्त गैस से बेहोश हुए युवक की हुई मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक गांव गंगा में एक युवक का मोबाइल कुई में गिरने के बाद एक व्यक्ति को कुई में उतारा गया जहां पर वहां नीचे विषैली गैस की वजह से वह व्यक्ति अचेत होकर कुई के अंदर गिर गया जिसके बाद दो अन्य युवकों को नीचे उतारा गया लेकिन वह भी दोनों बेहोश हो गये ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को तो बचा लिया गया लेकिन सबसे पहले उतरे युवक की बेहोशी की अवस्था से मौत हो गई वहीं गोरीवाला पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Check Also

सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सीआईए सिरसा पु…