Home सिरसा मंडी डबवाली गाँव चौटाला में अर्जुन चौटाला ने 11 लाख रूपये माथे लगा कहा असली हक़दार है रोड़ी साहब

गाँव चौटाला में अर्जुन चौटाला ने 11 लाख रूपये माथे लगा कहा असली हक़दार है रोड़ी साहब

मंडी डबवाली——-

चौटाला परिवार के एक और सदस्य ने राजनीती में दस्तक दी है जहाँ उन्हें अब इनैलो की ओर से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव का टिकेट थमाया गया जहाँ रस्म के अनुसार आज तक जो भी राजनीती में पहली बार एंट्री रखता है तो पहली बार वह गाँव चौटाला का आशीर्वाद जरुर लेने आता है उसी अन्तराल में ग्राम चौटाला में आशीर्वाद मांगने आये अर्जुन चौटाला को जब गाँव की और से 11 लाख रूपये भेंट स्वरूप दिए व और एक करोड़ रूपये देनें की घोषणा की तो भाई अर्जुन चौटाला नें सारे रूपये माथे से लगा कर लौटा दिए और कहा की मुझे आप अपना आशीर्वाद दीजिए और इन रुपयों की मुझसे पहले जरूरत रोड़ी साहब को है। उन्हें आशीर्वाद सहित समर्पित कर दीजिएगा।

Leave a Reply

Check Also

सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सीआईए सिरसा पु…