मंडी डबवाली सिरसा गर्मी से मची हायतौबा, दुकानदारों ने लगाईं ठंडे मीठे पानी की छबीलें By Gurvinder Pannu Posted on June 6, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गर्मी से मची हायतौबा, दुकानदारों ने लगाईं ठंडे मीठे पानी की छबीलें गोरीवाला-नरेश वर्मा तहसील गोरीवाला मे गर्मी के चलते ठंडे मिट्ठे पानी कि छबील लगाई गई जिला में पड़ रही बेहताशा गर्मी की वजह से लोग बेहाल हो रहे हैं। गर्मी की वजह से तहसील गोरीवाला के डबवाली रोड पर सुबह से ही गर्मी से निजात पाने के लिए जगह-जगह पर ठंडे मीठे पानी की छबीलें लगाई गईं जहां पर लोगों की भीड़ उमडी रही। 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है तापमान बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और गर्म हवाएं चलने से लोगों का घरों से बाहर निकालना भी दूभर हो गया है, ऐसे में लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। क्या कहते हैं दुकानदार स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि गर्मी को देखते हुए डबवाली रोड़ पर लगाई गई छबील में लोगों ने मीठा पानी पीने का आंनद लिया। दुकानदारों ने बताया कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई है ताकि गर्मी से कुछ हद तक निजात मिल सके। ईस मोके पर सुखजीत, सुरजीत, बन्टू, रवि, लखवीर, हैप्पी, हरप्रीत, और ब्लू हेवन होटल व अन्य लोग मौजूद थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
गोबिंद कांडा ने एसपी डा.अर्पित जैन को भेंट किया विशाल तिरंगा झंडा हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : विधायक गोपाल कांडा की तरफ से एसपी कार्यालय …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल