सिरसा कालांवाली में मिठाई बनाने वाले की लगी डेढ़ करोड़ की लॉटरी By Gurvinder Pannu Posted on August 21, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print प्रेम स्वीट्स के संचालक को निकली डेढ़ करोड़ रूपये की लॉटरी कालांवाली- रोहित ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, ऐसा ही हुआ है। धर्मपाल और देवीलाल निवासी मंडी कालांवाली के साथ। शहर के पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड पर स्थित प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल और देवीलाल ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह कभी लॉटरी के टिकट से डेढ़ करोड़ रूपये जीत पाएगें। उन्होंने पंजाब स्टेट लॉटरी राखी बंपर के प्रथम पुरस्कार के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये जीते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कालांवाली के सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले सहित दो लोग पंजाब स्टेट लॉटरी से करोड़पति बन चुके है। प्रेम स्वीट्स के संचालक धर्मपाल व देवीलाल ने बताया कि पहले उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले सिरसा के एक एजेंट के माध्यम से राखी बंपर की लॉटरी के 5 टिकट खरीदे थे। इसके बाद करीब 5 दिन पहले वहीं एजेंट उसकी दुकान पर फिर आया और कहने लगा कि एक अंतिम टिकट ही बचा है, इसे भी आप खरीद लो। उनकी ओर से प्रेम स्वीट्स के नाम से खरीदी गई अंतिम टिकट के नंबर से ही उन्हे डेढ़ करोड़ रूपये की लॉटरी निकली है। वीरवार देर शाम लॉटरी एजेंंट ने उन्हें फोन पर यह सूचना दी कि उनका डेढ़ करोड़ रूपये का इनाम निकला है। पहले तो उन्हे उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में शुक्रवार सुबह एजेंट ने दोबारा फोन करके बताया कि इस नंबर की टिकट का ड्रा निकला है तो उसने अपना निकला है तो उसने अपना टिकट का नंबर देखा। इसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। लॉटरी विजेता धर्मपाल ने बताया कि उसके करीब 22 साल और 20 साल के दो बेटे और एक करीब 23 वर्षीय बेटा है। जबकि उसके छोटे भाई देवीलाल के करीब 12 वर्षीय व 10 वर्षीय दो बेटियों और एक लगभग 6 वर्षीय बेटा है। जोकि वर्तमान में पढ़ाई कर रहे है। वे इन रूपयों से अपने बच्चों को अच्छे स्कूल व कालेज में बेहतर पढ़ाई करवाएगें और साथ में गरीब जरूरतमंद परिवारों की सहायता पर खर्च करेगें। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
नैना चौटाला ने विरोधियों की उड़ाई नींद, कांग्रेस-भाजपा को बड़ा झटका, जेजेपी में 105 परिवार हुए शामिल जेजेपी में 105 परिवार शामिल होने से विरोधियों की नींद उड़ी विधायक नैना सिंह …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल