स्कूल SVS के 37वें वार्षिक महोत्सव लक्ष्य 2025 में भाग लेने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत By Gurvinder Pannu Posted on March 11, 2025 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print आज स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला में 37 वां वार्षिक महोत्सव लक्ष्य 2025 में भाग लेने वाले बच्चों को आज पुरस्कृत करने के लिए मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमान सतीश जग्गा जी, और लाॅर्ड शिवा फार्मेसी काॅलेज सिरसा के MD श्रीमान देशकमल जी, बिश्नोई नंबरदार जांडवाला बिशनोयन गंगा गऊशाला कोषाध्यक्ष भारतभूषण जी, मेम्बर आफॅ हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सुभाष चन्द्र जी ,विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के मुख्य अध्यक्ष श्रीमान सुल्तान जी सुथार ,सचिव मनोज कुमार जी, मोहन लाल बठला,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार, उप प्रधानाचार्या श्रीमती किरण जाखड़ जी रहे। समारोह का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सामने दीपक प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंधन कमेटी के मुख्य अध्यक्ष श्रीमान सुल्तान जी सुथार ने आने वाले अतिथियों का पुष्पमालाओं के साथ स्वागत किया व अपना कीमती समय छात्रों को देने के लिए धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि महोदय श्री सतीश जी जगा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि एक विद्यार्थी को अपने जीवन में सबसे पहले अनुशासन व अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि अनुशासन व गुरु के बगैर हमें कुछ भी प्राप्त नहीं होता। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को मंच पर पुरस्कृत किया । सभी छात्रों के चेहरों पर पुरस्कार प्राप्त करने की संतुष्टि और खुशी दिखाई दे रही थी । विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार जी ने भी इस समारोह है में शामिल होकर उनका मान बढ़ाने के लिए अतिथियों का धन्यवाद किया । सभी विद्यार्थियों व अध्यापक गण को 37वां वार्षिक महोत्सव लक्ष्य 2025 के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दी। इस मौके पर सभी विद्यार्थी व अध्यापक गण मौजूद रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
रोडवेज कर्मचारी ने दिखाई ईमानदारी, बस स्टैंड पर मिला मोबाइल महिला को लौटाया हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : मंडी डबवाली में बस से यात्रा कर लौटी …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल