स्कूल आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू By Gurvinder Pannu Posted on August 17, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंचकूला के अंतर्गत विभिन्न आईटीआई में दाखिला के लिए ऑनलाइन दाखिला रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। दाखिले के इच्छुक छात्र 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ओढां के प्रधानाचार्य ने बताया कि आनॅलाईन दाखिला रजिस्ट्रेशन विभागीय बेवसाइट itiharyana.gov.in पर किया जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एनसीवीटी व्यवसायों (इलेक्ट्रिशियन, कोपा, सीएचएनएम, फिटर, एमएमवी, पलम्बर, सर्वेयर) में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्रा अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज सहित अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में स्थापित हैल्प डेस्क से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दाखिला फार्म भरने के इच्छुक प्रार्थी के पास सभी दस्तावेज व फैमिली आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण, रिहायशी प्रमाण इत्यादि होना आवश्यक है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
SIRSA में 21 हजार नशीली गोलियो का तीन साल से फरार मुख्य सप्लायर गिरफ्तार, • थाना सिविल लाईन सिरसा की बड़ी सफलता, तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने के …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल