Home सिरसा मंडी डबवाली HPS के दसवीं कक्षा के नतीजों में शानदार उपलब्धि

HPS के दसवीं कक्षा के नतीजों में शानदार उपलब्धि

मंडी डबवाली।

शिक्षा जगत में अपनी खास पहचान रखे एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने एक बार फिर दसवीं कक्षा के नतीजों में शानदार उपलब्धि हासिल कर परचम लहराया जहां अलिशा ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, मुस्कानप्रीत कौर ने 91.2 तथा भव्यम् मैहता ने 87.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बारह विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक समिति ने विद्यार्थियों, शिक्षकवृन्द तथा अभिभावकों को सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनांए दी।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…