मंडी डबवाली स्कूल हरयाणा HPS के दसवीं कक्षा के नतीजों में शानदार उपलब्धि By Gurvinder Pannu Posted on May 6, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। शिक्षा जगत में अपनी खास पहचान रखे एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने एक बार फिर दसवीं कक्षा के नतीजों में शानदार उपलब्धि हासिल कर परचम लहराया जहां अलिशा ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम, मुस्कानप्रीत कौर ने 91.2 तथा भव्यम् मैहता ने 87.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बारह विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक समिति ने विद्यार्थियों, शिक्षकवृन्द तथा अभिभावकों को सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनांए दी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल डबवाली में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंडी डबवाली——- मलोट रोड मंडी डबवाली में स्थित गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में आज …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल