मंडी डबवाली स्कूल 10वीं के नतीजो में गाँव मौजगढ़ के सरस्वती सी.सै.स्कूल ने रचा इतिहास, 11 बच्चे मेरिट में शामिल By Gurvinder Pannu Posted on May 18, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली——– एक बार फिर 12 कक्षा में अवल परिणामो के बाद ग्रामीण आंचल के मौजगढ़ स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लेकर फिर इतिहास रच दिया जहाँ स्कूल प्रबंधन , स्टाफ विद्यार्थीयों में ख़ुशी का माहोल है विद्यालय में कुल 30 बच्चों में से 29 बच्चे पास हुए जहाँ 11 ने मेरिट में स्थान पाया तो 11 बच्चों ने 70 से 80 फीसदी अंक लिए तो बाकि ने प्रथम श्रेणी लेकर अव्वल प्रदर्शन किया शरणदीप कौर मट्टदादू ने 500 में से 457 अंक लेकर विद्यालय में पहला स्थान पाया तो रुपिंदर कौर ने 445 अंक लेकर दूसरा स्थान खुशप्रीत कौर ने 432 अंक लेकर तीसरा स्थान वहीं प्रिंसिपल बिहारी लाल वर्मा एंड संजय वर्मा ने बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा सफलता आपकी संयुक्त मेहनत का फल है और साथ ही बच्चों को फूल बनाकर उनका अभिनंदन किया गया इस मौके पर स्कूल के अन्य स्टाफ मौजूद थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
CBSE द्वारा घोषित 12वीं कक्षा में एचपीएस स्कूल का 95 प्रतिशत रहा परिणाम मंडी डबवाली/ शेरगढ़ सीबीएसई द्वारा आज घोषित किए गए बाहरवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल