मंडी डबवाली स्कूल हरयाणा राजेन्द्र कुमार जी बेरड़ की 10वीं पुण्यतिथि पर 14वां रक्तदान शिविर का आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on October 12, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print अदि स्वामी विवेकानंद सी0 सै0 स्कूल गोरीवाला के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक स्व0 राजेन्द्र कुमार जी बेरड़ की 10वीं पुण्यतिथि पर 14वां रक्तदान शिविर का आयोजन शिवशक्ति बल्ड बैंक सिरसा की तरफ से किया गया। जिसमें काफी संख्या में इलाकावासियों व स्टाफ सदस्यों द्धारा रक्तदान किया गया। जिसमें कुल 55 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर संस्था के संचालक श्री सुल्तान जी सुथार ने श्री राजेन्द्र कुमार जी बेरड़ को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला व उन्होने बताया कि वे एक महान शिक्षक के साथ साथ एक अच्छे समाजसेवी भी थे। और अपने इस ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने वाले स्व0 राजेन्द्र कुमार जी बेरड़ ही थे। उन्होने बताया कि स्वामी विवेकानंद सी0 सै0 स्कूल गोरीवाला का बीजारोपण उन्ही के कर कमलों से हुआ था जो आज शिक्षा के क्षेत्र में वट का वृक्ष बन चुका है और दिन प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छु रहा है। इसी उपरान्त स्व0 राजेन्द्र कुमार जी बेरड के सुपुत्र एवं विद्यालय के सचिव श्री प्रशांत जी बेरड़ ने बताया कि हम सब उन्ही के दिखाए हुए मार्ग पर चल रहे हैं व चलते रहेंगे और उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति समेस्ता जी सुथार ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया व बताया कि स्व0 राजेन्द्र कुमार जी बेरड़ जी कि पुण्यतिथि पर हर साल रक्तदान का आयोजन किया जाता है इसलिए आप रक्तदान करके ष्रक्तदान महादानष् को चरितार्थ करें व पुण्य के भागी बनें। इस समय सरोज जी बेरड़, बेटी मंजू, हनुमान जी जाखड़, बलवंत शर्मा जी, महावीर जी सहारण, मदनलाल जी पुरोहित ;सेवानिवृत प्रवक्ताद्धए अध्यापक महेन्द्र जी सिहाग, सह सचिव श्री मनोज जी सुथार, उप प्रधानाचार्य महोदय श्री मोहनलाल जी बठला, श्रीमति कविता वर्मा एवं सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
आजाद युवा क्लब लखुआना के युवा सदस्यों द्वारा योग शिविर आयोजित डबवाली के आजाद युवा क्लब लखुआना के युवा सदस्यों ने आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल