मंडी डबवाली सिरसा स्कूल हरयाणा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कालुआना की दो छात्राएं NMMS की परीक्षा के लिए हुई चयनित By Gurvinder Pannu Posted on March 5, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कालुआना की दो छात्राएं एनएमएमएस की परीक्षा के लिए हुई चयनित हेमराज बिरट, डबवाली। राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कालुआना की दो छात्राओं का एससीईआरटी गुरूग्राम द्वारा आयोजित एनएमएमएस की परीक्षा में चयनित हुआ है। छात्राओं के चयनित होने पर विद्यालय स्टाफ की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्याध्यापक सरजीत कुमार व अध्यापक ओमप्रकाश ने बताया कि हरियाणा में हर वर्ष नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएस) की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) के द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं की पढ़ाई के लिए हर वर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है। यह परीक्षा कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरने होते हैं। आवेदन पत्र केवल वही छात्र भर सकते हैं जो योग्यता मापदंडो को पूरा करते हों। उन्होंने बताया कि छात्रा विशाखा पुत्री रामसिंह व नीतू पुत्री बबलू का चयन हुआ है। इन छात्राओं को 12वीं कक्षा तक प्रति वर्ष 12 हजार रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में छात्राओं के चयनित होने पर उनके माता-पिता व अध्यापकों के साथ स्कूल का भी नाम रोशन हुआ है। इस मौके पर अध्यापक नरेश कुमार, सतपाल, प्रवीण कुमार, सुमनलता सहित छात्राएं मौजूद थी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर सुनीता दुग्गल ने दिया इनैलो को खुला चैलेंज, बोली -अब आ गयी शेरनी मंडी डबवाली—– भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने डबवाली में अपने जनसभा सभा दौरे पर …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल