मंडी डबवाली स्कूल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नो तंबाकू दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली By Gurvinder Pannu Posted on May 31, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली—–नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नो तंबाकू दिवस(WORLD NO TABACCO DAY) मनाया गया इस उपलक्ष पर नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डॉ राहुल गर्ग (डेंटल सर्जन), अमरजीत (एम.पी.एच.डब्ल्यू) और मोहित (एस.आई) उपस्थित रहे इन्होंने NSS Volunteers को तंबाकू ना ग्रहण करने की शपथ दिलवाई व हरी झंडी दे कर रवाना किया ओर पर बच्चों ने नगर में रैली निकाली और लोगों को तंबाकू खाना छोड़ दो जीवन से नाता जोड़ लो जैसे नारे लगाकर तंबाकू न खाने के बारे में जागरूक किया इसके पश्चात नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक श्री हरि प्रकाश शर्मा ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन करना एक ऐसी जानलेवा आदत है जो व्यक्ति को धीरे धीरे मौत की तरफ ले जाती है व्यक्ति धीरे-धीरे कैसे इस मौत के जाल में फंस जाता है उसे खुद भी पता नहीं चलता इसीलिए हमें तंबाकू का सेवन कभी भी नहीं करना चाहिए और जो लोग करते हैं उन्हें इसका सेवन करने से रोकना चाहिए नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जीवन सिंग़ला ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि हम दिन प्रतिदिन देखते हैं कि लोग तंबाकू का सेवन अत्याधिक कर रहे हैं वह तंबाकू के सेवन के लिए जर्दा, सिगरेट आदि का प्रयोग करते हैं धूम्रपान एक ऐसा तंबाकू है जिसका नुकसान पीने वाले को कम और उसके साथ खड़े या रहने वाले को ज्यादा होता है हम यह देख सकते हैं कि अगर हम धूम्रपान करते हैं तो हमें तो नुकसान होता ही होता है और हमारे परिवार वाले भी इससे होने वाली हानिकारक बीमारियों का शिकार हो सकते हैं इस लिए हमे धूम्रपान और तंबाकू दोनों के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए इस उपलक्ष पर नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की उप प्रधानाचार्य श्रीमती जसविंदर मंकू, उप प्रधानाचार्य श्री दिलीप जोयल, एनएसएस अधिकारी श्री मान कुलविंदर सिंह एनआईओएस कोऑर्डिनेटर लवदीप कुमार ,अध्यापक लखप्रीत उपस्थित थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार
विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथयों में मौत, परिजन बोले आत्महत्या नही कत्ल है मंडी डबवाली ———डबवाली के गांव मांगेआना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथयों में मौत …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल