मंडी डबवाली सिरसा गांव पिपली व आसाखेड़ा में 114 परिवार जजपा में हुए शामिल। By Gurvinder Pannu Posted on May 7, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गांव पिपली व गांव आसाखेड़ा में 114 परिवार जजपा में शामिल जजपा व आप के प्रत्याशी हर वर्ग का प्रतिनिधत्व करते है। मंडी डबवाली। जननायक जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा सिरसा लोकसभा से पार्टी के सांझे उम्मीदवार निर्मल सिंह मलडी के पक्ष में किए जा रहे प्रचार से क्षेत्र में उनका जनाधार निरंतर बढ़ता ही जा रहा है और आमजन जजपा की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के साथ जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। कार्येकर्ताओं ने शहर व ग्रामीण इलाकों में उनके पक्ष में निरंतर अभियान चला दिन रात एक कर रखा है और उनके लिए वोटों की अपील की जा रही है। यही नही उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान के परिणाम भी आ रहे है औए दिन प्रतिदिन पार्टी से लोगों का जुड़ना निरंतर जारी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए युवा जजपा नेता रणदीप सिंह मटदादू ने बताया कि बीते दिवस गांव मटदादू के कितने परिवार पार्टी से जुड़े और जजपा में अपनी आस्था जाता पार्टी का झंडा थामा। सोमवार को कार्येकर्त्ताओं के प्रयासो से गांव आसाखेड़ा के 100 से ज्यादा परिवार राजेश सहारण , सतवीर सहारण व विक्रम ज्याणी के नेतृत्व में कांग्रेस व भाजपा को अलविदा कहकर जेजेपी में शामिल हुए । वहीं मंगलवार को गांव पिपली में भाजपा व कांग्रेस छोड़ 14 परिवारों ने जजपा की सदस्यता ग्रहण की। हल्का डबवाली में लगातार लोगों का जजपा मैं जुड़ना जारी है। दिन प्रतिदिन जजपा व आप के सांझे उम्मीदवार निर्मल सिंह मलड़ी की स्थिति मजबूत होती जा रही है। उन्होंने बताया कि लोकप्रिय विधायक नैना सिंह चौटाला के नेतृत्व में जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार जगरूप सिंह सकताखेड़ा की मौजूदगी में पिपली के 14 परिवारों ने जननायक चौ. देवी लाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी जजपा में आस्था जताई और पार्टी का झंडा थामा। इस मौके पर जगरूप सिंह ने उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि केवल जननायक जनता पार्टी ने ही गरीब किसान मजदूर कमेरे वर्ग के नौजवान को टिकट देकर एक आम मध्यमवर्ग व गरीब पारिवर से संबंधित व्यक्ति सरदार निर्मल सिंह को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि जजपा हर वर्ग के लोगो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा अन्य कार्येकर्ता व गांववासी मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन Om Prakash Chautala: इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल