Home सिरसा मंडी डबवाली SVS गोरीवाला कक्षा बारहवी के सीबीएसई के वार्षिक परिणाम में फिर मारी बाजी, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हुआ भव्य कार्यक्रम

SVS गोरीवाला कक्षा बारहवी के सीबीएसई के वार्षिक परिणाम में फिर मारी बाजी, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हुआ भव्य कार्यक्रम

मंडी डबवाली/गोरीवला 

डबवाली के गोरीवला रोड पर स्तिथ स्वामी विवेकानन्द सी0 सै0 स्कूल गोरीवाला में कक्षा बारहवी के सीबीएसई के वार्षिक परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ  कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके किया गया  विद्यालय कि प्राचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार ने विद्यालय के शानदार परिणाम के लिए सभी स्टाफ सदस्यों , विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएँ दी , स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने मेरिट तथा 53 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की  विद्यालय के प्राचार्या समेस्ता सुथार जी ने कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सरहाना की व बधाई दी l वाणिज्य संकाय में- वीरपाल कौर पुत्री अमरजीत सिंह ने 91.2% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया तथा अर्पण कौर पुत्री गुरदीप सिंह ने 90.2% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया l रविंदर कुमार पुत्र आत्मप्रकाश ने 88.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया l प्रियांशु पुत्र प्रेमकुमार ने 86.8% अंक व जसनदीप पुत्री वरयाम सिंह ने 81.8% अंक प्राप्त किए 

आर्ट संकाय में- मनीषा पुत्री श्रवण कुमार ने 90.8% अंक प्राप्त करके आर्ट संकाय में प्रथम स्थान व नीलम पुत्री हनुमान ने 90% अंक प्राप्त कर द्वितीय व अर्शवीर कौर पुत्री कश्मीर सिंह ने 88% अंक प्राप्त कर के तृतीय स्थान प्राप्त किया l इसी के साथ किरण कँवर पुत्री राजेंदर सिंह ने 87% अंक , मनप्रीत कम्बोज पुत्री कश्मीर चंद ने 84.4% , राहुल कुमार पुत्र प्रदीप कुमार ने 82.8% अंक ,मनप्रीत कौर पुत्री हरबंश सिंह 80.4% अंक एवम भावना पुत्री वकील कुमार ने 80.4% अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | विज्ञानं संकाय में- यशु कुमार पुत्र संजीव कुमार ने 87.4% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया , ज्योति रानी पुत्री श्री चंद ने 85% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा हर्ष पुत्र सुखवीर ने 81% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया एवम विद्यालय के गौरव को बढ़ाया | विद्यालय परिवार कि तरफ से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवंम उनके अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को पुष्पमाला पहनाकर तथा तिलक व गुलाल लगाकर उनका सम्मान किया गया | कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय संचालक श्री सुल्तान जी सुथार ने विद्यालय परिवार कि ओर से सभी का हार्दिक आभार जताया एवंम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | विद्यार्थियों के अभिभावकों श्री प्रेम कुमार , श्री सुखवीर , श्री कश्मीर चंद , श्री चंद जी ने भी स्कूल के संचालक तथा स्टाफ सदस्यों कि प्रशंसा करके उनका होंसला बढ़ाया तथा शुभकामनाएं दी | इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सह सचिव श्री मनोज सुथार व सभी स्टाफगण उपस्थित रहे |

Load More Related Articles

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…