Home सिरसा मंडी डबवाली राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने राजपुरा माजरा से एक बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल सवार युवक को 04 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान बब्बू सिंह पुत्र राजेन्द्र उर्फ राजा निवासी सेधा सिंह वाला जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है ।

            इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई बलवान सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर अबूबशहर से राजपूरा रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे कि उन्हें अबूबशहर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया । जो मोटरसाइकिल मार्का प्लेटिना पर कोई नम्बर प्लेट नहीं थी । जो एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त युवक को काबू कर नामपता पूछा व मोटरसाइकिल पर बंधे प्लास्टिक कट्टा की तलाशी ली तो उसमें से डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ । जो उक्त युवक बब्बू सिंह से डोडा पोस्त बरामद होने पर उसके खिलाफ थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गये आरोपी बब्बू सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (डोडा पोस्त तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Check Also

CIA डबवाली ने 100 प्रतिबंधित गोलियों ट्रामाडोल व 1550 कैप्सूल सहित आरोपी मौजगढ़ से काबू

           डबव…