सिरसा सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल By Gurvinder Pannu Posted on 2 weeks ago Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सीआईए सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार प्रभारी सीआईए सिरसा उप निरीक्षक प्रेम कुमार के निर्देशन में सीआईए सिरसा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना डिंग के क्षेत्र मे ASI कुलदीप कुमार और उनकी टीम ने गश्त के दौरान रामपुरा ढाणी बरुवाली रोड, भावदीन टी-पॉइंट पर 6 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ASI कुलदीप कुमार की टीम सरकारी वाहन (HR24GV-1919) के साथ गश्त पर थी। इस दौरान एक मारुति सुजुकी रिट्ज कार (HR26CE6381) संदिग्ध रूप से पुलिस को देखकर बीच सड़क पर रुककर वापस मुड़ने की कोशिश करती दिखी, लेकिन अचानक बंद हो गई। पुलिस ने कार चालक अजय सिंह उर्फ अजू और साथ बैठे अमरजीत सिंह उर्फ अम्बा, दोनों निवासी भावदीन, जिला सिरसा, को हिरासत में लिया। पुलिस ने नियमानुसार कार की तलाशी ली, जिसमें 6 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद माल को सील कर कब्जे में लिया गया और कार को भी जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15B/61/85 के तहत मामला थाना डिंग मे दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार
सिरसा में 61 वर्षीय महिला मिली कोरोना संक्रमित, जिला में एक कोरोना पोजिटीव केस एक्टिव 61 वर्षीय महिला मिली कोरोना संक्रमित, जिला में एक कोरोना पोजिटीव केस एक्टिव – …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल