Home सिरसा सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार समेत 2 आरोपी किये काबू, जानिए पूरी डिटेल

सीआईए सिरसा पुलिस ने 6 किलो डोडा पोस्त व कार सहित  दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रभारी सीआईए सिरसा उप निरीक्षक प्रेम कुमार के निर्देशन में सीआईए सिरसा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना डिंग के क्षेत्र मे ASI कुलदीप कुमार और उनकी टीम ने गश्त के दौरान रामपुरा ढाणी बरुवाली रोड, भावदीन टी-पॉइंट पर 6 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ASI कुलदीप कुमार की टीम सरकारी वाहन (HR24GV-1919) के साथ गश्त पर थी। इस दौरान एक मारुति सुजुकी रिट्ज कार (HR26CE6381) संदिग्ध रूप से पुलिस को देखकर बीच सड़क पर रुककर वापस मुड़ने की कोशिश करती दिखी, लेकिन अचानक बंद हो गई। पुलिस ने कार चालक अजय सिंह उर्फ अजू और साथ बैठे अमरजीत सिंह उर्फ अम्बा, दोनों निवासी भावदीन, जिला सिरसा, को हिरासत में लिया।
पुलिस ने नियमानुसार कार की तलाशी ली, जिसमें 6 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद माल को सील कर कब्जे में लिया गया और कार को भी जब्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15B/61/85 के तहत मामला  थाना डिंग मे दर्ज किया गया है।
 पुलिस ने अभियोग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Check Also

वर्ष 2024 में सिरसा पुलिस का नशा तस्करो पर  सख्त एक्शन-205 केस दर्पज कर पकड़े 352 तस्कर

पुलिस अधीक्षक …