Home राज्य हरयाणा बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं, मौके पर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं, मौके पर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

गरीब व कामगार वर्ग को सुदृढ करने की दिशा में किया जा रहा है काम : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क :

हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने जिला के गांव सहुवाला प्रथम, कर्मगढ, खुइयांनेपालपुर, पन्नीवाला मोटा, घोड़ांवाली आदि का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अब गांवों में भी शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। हरियाणा सरकार निरंतर प्रदेश के विकास व सुविधाओं के विस्तार को लेकर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं व कार्यों का लाभ पहुंचे और सरकार अपने लक्ष्य में सफल भी हो रही है। सरकार द्वारा प्रदेश में खेल, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब व कामगार वर्ग को सुदृढ करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में साढ़े सात सालों के दौरान पूरे प्रदेश में समान विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन को सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सरलता से मिले, इसके लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास की नीति पर चलकर विकास करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपनी सकारात्मक सोच के साथ काम करते हुए आगे बढ़ रही है और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…