मंडी डबवाली अद्भुत नज़ारा: खेतों में मिले ख़ूबसूरत नीलगाय के बच्चे को फरिश्ता बन कर बचाने पहुंचे वन्यजीव प्रेमी By Gurvinder Pannu Posted on August 18, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : जिले में से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर-9 पर डबवाली से सिरसा जाते समय रास्ते में स्थित खुइयां मलकाना टोल प्लाजा के पास खेतों में किसान को नीलगाय का एक सुन्दर सा बच्चा घूमता हुआ दिखाई दिया। किसान की सूचना पर आजाद युवा क्लब लखुआना के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार किसान रविन्द्र कुमार को खुइयां मलकाना टोल प्लाजा के पास खेत में एक नीलगाय का बच्चा घूमता दिखा। जो कि पिछले कई दिनों से यहीं पर घबराहट में इधर-उधर दौड़ रहा था। किसान ने पहले तो सोचा शायद यह नीलगाय का बच्चा अपने झुंड से बिछड़ गया है। लेकिन आसपास के खेतों में काफी छानबीन के बाद भी जब इस नीलगाय के बच्चे की मां का कोई पता नहीं चला तो किसान ने इसकी सूचना डबवाली उपमंडल के गांव लखुआना के आजाद युवा क्लब सदस्यों को दी। सूचना मिलने के बाद क्लब सदस्य मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित क्लब सदस्य व वन्य जीव प्रेमी लक्की की ढाणी में ले गए। जहां नीलगाय का बच्चा कुछ ही मिनटों में परिवार के लोगों के साथ घुलमिल गया। वन्य जीव प्रेमी का पारिवारिक लोग नीलगाय के बच्चे को पाल-पोस रहे हैं। आजाद युवा क्लब के सदस्यों ने बताया कि क्लब सदस्य व वन्य जीव प्रेमी लक्की व उनके परिवार ने वन्यजीव संरक्षण का एक अनुकरणीय काम किया है। उन्होंने बताया कि पहले तो नीलगाय को ढूंढने का काफी प्रयास किया, जब नीलगाय नहीं मिली तो बच्चे को ढाणी लाकर नियमित रूप दूध, हरा चारा डालकर पालन-पोषण किया जा रहा है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के नाम पर वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाने की घोषणा पर बिश्नोई सभा ने जताया सीएम का आभार
सिरसा नगर परिषद चुनाव, 11 से 17 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन नगर परिषद सिरसा के आम चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी तक सुबह …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल