Home सिरसा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करवाएं फसल पंजीकरण

सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर करवाएं फसल पंजीकरण

हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क :

किसान द्वारा अपने कृषि उत्पाद को मंडियों में बेचने के लिए व कृषि विभाग की सभी स्कीमों का लाभ प्राप्त करने के लिए खरीफ फसलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अबतक सिरसा जिला के 33 हजार 921 किसानों ने अपना फसल पंजीकरण करवा दिया है।
उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही खरीफ की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। उन्होंने जिला के सभी किसान भाइयों से आह्वान किया है कि सभी किसान अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण गांव में स्थित कामन सर्विस सैंटर व स्वयं अपने मोबाइल से fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर करवाए। उन्होंने सभी कृषि अधिकारियों / कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि वे किसानों को इस स्कीम में पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को फसल पंजीकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वे संबंधित खंड कृषि कार्यालय व विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…