सिरसा डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित आवेदन 5 अगस्त तक करवाएं अपलोड By Gurvinder Pannu Posted on August 2, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों में से अधिकतर आवेदनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेज पूर्ण करके 5 अगस्त 2022 तक अपलोड करवा दें। जिला कल्याण अधिकारी लालचंद ने बताया कि डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र जिनके परिवार की आमदनी वार्षिक चार लाख रुपये से अधिक न हो, विभाग द्वारा ऐसे छात्रों के आवेदन गत 10 जनवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने योजना के पात्र छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे छात्रों के आवेदनों को 05 अगस्त तक दुरुस्त करवाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा: 17 अगस्त तक तहसीलों में रजिस्ट्री करने पर पाबंदी: कोरोना के दौरान रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी के बाद सरकार ने लिया फैसला हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा न्यूज़ नेटवर्क: ————————————- हरियाणा सरकार ने प्रदेश की तहसीलों में …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल