मंडी डबवाली डबवाली में इनेलो को झटका By Gurvinder Pannu Posted on June 17, 2022 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली में इनेलो को झटका डबवाली,16 जून । डबवाली शहर की इनेलो की अध्यक्ष रही एवं पूर्व पार्षद श्रीमती ईश्वर देवी कटारिया ने अपने समर्थकों सहित इनेलो छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की । जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। डबवाली के जाने माने उद्योगपति विपन अरोड़ा व उनके सुपत्र सचित अरोड़ा ने भाई दिग्विजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में जननायक जनता पार्टी जॉइन की। आज उनके निवास पर जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का जल पान का कार्यक्रम था। इस मौके पर उनके निवास पर शहर में जाने माने उद्योगपति व मौजिज व्यक्ति मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा में कोरोना का कहर, फिर मिले 10 पॉजिटिव केस सिरसा ब्रेकिंग। सिरसा के लिए फिर बुरी खबर, मिले 10 कोरोना पॉजिटिव। सिरसा- सिरसा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल