मंडी डबवाली SDM कार्यालय डबवाली में लिपिक के पद पर कार्यरत राम सिंह हुए सेवानिवृत By Gurvinder Pannu Posted on January 30, 2021 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print लिपिक राम सिह हुए सेवानिवृत डबवाली। उपमंडल अधिकारी कार्यालय डबवाली में लिपिक के पद पर कार्यरत राम सिंह के सेवानिवृत होने पर एसडीएम अश्वनी कुमार ने बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि सरकारी विभाग आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए होते हैं और लिपिक राम सिंह नेअपना कार्यकाल पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करते हुए सरकार व आमजन की अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद आने वाले जिंदगी के उन क्षणों को भी आमजन के प्रति सेवाभाव रखते हुए व्यतीत करें ऐसी कामना करते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार भुवनेश कुमार, नायब तहसीलदार आमेबीर सिंह, सहायक धर्मपाल भाटी, लिपित जितेंद्र, मनीष कुमार व शीबा अरोड़ा ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
गोरीवाला में बारिश से भर-भराकर गिरा गरीब का आशियाना, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क : गांव गोरीवाला में हुई तेज बारिश में एक …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल