मंडी डबवाली भाईचारा बैनर के तले किसान मीटिंग आयोजित, हुआ बड़ा ऐलान By Gurvinder Pannu Posted on September 23, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। अबूबशहर गांव में किसान भाईचारा बैनर के तले एक किसान मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें डबवाली क्षेत्र के लगभग 15 गांवों के युवा किसान एकत्रित हुए जिसमें परसों 25 दिसंबर को देश के 234 संगठनों के भारत बंद के आवाहन को लेकर चर्चा की गई तथा आंदोलन की रूपरेखा को लेकर सभी युवा किसानों ने अपने विचार दिए अंत में यह फैसला लिया गया की 25 दिसंबर सुबह 10:00 बजे सभी गांवों के किसान मंडी डबवाली की अनाज मंडी के के ब्लॉक में एकत्रित होंगे तथा अनाज मंडी से शुरू होते हुए गोल बाजार कॉलोनी रोड तथा देश के अन्नदाता के सम्मान में एक दिन 1 दिन के लिए अपने व्यापारिक संस्थान बंद रखने का आह्वान किया जाएगा भारत बंद के साथ-साथ खराब हुए नर में कि स्पेशल गिरदावरी तथा मुआवजा तथा समर्थन मूल्य से कम बिक रहे नरमे की फसल इत्यादि समस्याओं पर भी विचार किया गया इस मौके पर रविंद्र जी भारूखेड़ा जेपी गोदारा चौटाला, मिट्ठू कंबोज ,एस पी मसीतां ,सतपाल पूर्व प्रधान गौशाला अबूबशहर,सोनू यादव ,विनोद सिहाग चौटाला निशान डबवाली, गेवी जोगीवाला ,मनदीप देसू जोधा नेम करण डबवाली गांव, जसवीर सिंह अलीका गुरप्रीत सिंह मौजगढ़ रमन लखुआणा ,अमन लखुआणा नवीन कंबोज इत्यादि साथी मौजूद रहे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
किसानों ने टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत् डबवाली- …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल