हरयाणा हरियाणा: 17 अगस्त तक तहसीलों में रजिस्ट्री करने पर पाबंदी: कोरोना के दौरान रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी के बाद सरकार ने लिया फैसला By Gurvinder Pannu Posted on July 22, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा न्यूज़ नेटवर्क: ————————————- हरियाणा सरकार ने प्रदेश की तहसीलों में रजिस्ट्रियों पर रोक लगा दी है। सरकार की तरफ से 22 जुलाई से 15 अगस्त तक के लिए रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है। दरअसल, वर्षों से चल रही रजिस्ट्रियों की प्रक्रिया में सरकार को गड़बड़ी का शक है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से साफ कहा गया है कि जमीनों की अब कुछ दिन ट्रांसफर डीड नहीं हो सकेंगी। -सरकार की तरफ से सभी जिला उपायुक्तों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को लिखे गए पत्र में जो बातें कही गई हैं, उनमें मुख्य ये हैं – -जमीन के लेनदेन की मौजूदा व्यवस्था में संभावित गलत तरीकों का सरकार ने गंभीरता से संज्ञान लिया है और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने और गड़बड़ी की सभी संभावनाओं को खत्म करने के लिए प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाएगा। -बदलाव को सही ढंग से लागू करने के लिए 22 जुलाई से जमीन हस्तांतरण की रजिस्ट्री को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। -जो लोग 22 जुलाई से पहले सेल एग्रीमेंट को रजिस्टर करवा चुके हैं, उनकी रजिस्ट्री 22 जुलाई से 15 अगस्त तक हो सकेगी लेकिन इसके लिए जिले के रजिस्ट्रार से हर मामले की अनुमति लेनी होगी। -शहरी इलाकों में कुछ मामलों में 5 अगस्त तक और कुछ मामलों में 15 अगस्त तक नई रजिस्ट्रियों पर रोक रहेगी। -जिन वर्गों की रजिस्ट्री रोकी गई है, उनके संबंधित e-appointment रद्द मानी जाएगी। -जिन ई-स्टाम्प चालान की वैधता 22 जुलाई से 15 अगस्त के बीच खत्म हो रही है, उनकी वैधता एक महीने के लिए बढ़ी हुई मानी जाएगी। -सरकार के आदेश से माना जा रहा है कि वर्षों से चली आ रही रजिस्ट्री और जमीन लेनदेन पंजीकरण की व्यवस्था में वक्त के साथ आई खामियों को दूर करने के लिए अब प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खोला सीएससी केंद्र हिसार, 11 जून। नारनौद ब्लॉक के गांव मिर्चपुर में हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल