Home स्कूल SVS गोरीवाला में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पोस्टर कॉम्पिटिशन आयोजित 

SVS गोरीवाला में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पोस्टर कॉम्पिटिशन आयोजित 

GORIWALA–

स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरीवाला में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या  समेस्ता
सुथार ने लाइव क्लास के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का
औचित्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या के खतरों से अवगत करवाना है

उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हमारे समाज में बहुत सी समस्याएं है जिनमे से जनसंख्या वृद्धि सबसे बड़ी समस्या है, यह दिन प्रति-दिन बढ़ती जा रही है , अगर यह जनसंख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो लोगों पर रोजगार का संकट छा जाएगा, पर्यावरण प्रदूषित होगा, भुखमरी बढ़ेगी, इसलिए हमारा बढ़ती जनसंख्या पर चिंता करना आवश्यक है, स्कूल के बच्चों ने घर बैठे विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर बनाकर और भाषण देकर लोगों को जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए जागरूक किया 

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…