स्कूल SVS गोरीवाला में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पोस्टर कॉम्पिटिशन आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on July 11, 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print GORIWALA– स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरीवाला में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या समेस्ता सुथार ने लाइव क्लास के माध्यम से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का औचित्य लोगों को बढ़ती जनसंख्या के खतरों से अवगत करवाना है उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हमारे समाज में बहुत सी समस्याएं है जिनमे से जनसंख्या वृद्धि सबसे बड़ी समस्या है, यह दिन प्रति-दिन बढ़ती जा रही है , अगर यह जनसंख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो लोगों पर रोजगार का संकट छा जाएगा, पर्यावरण प्रदूषित होगा, भुखमरी बढ़ेगी, इसलिए हमारा बढ़ती जनसंख्या पर चिंता करना आवश्यक है, स्कूल के बच्चों ने घर बैठे विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर बनाकर और भाषण देकर लोगों को जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए जागरूक किया Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली एसडीएम साइकिल पर चढ़ निकले शहर का ओचक निरीक्षण करने, रह गए सब हैरान मंडी डबवाली। डबवाली से एसडीएम अश्वनी कुमार ने अलसुबह ही साइकिल पर सवार होकर …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल