Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा ब्रेकिंग। सिरसा के लिए फिर बुरी खबर, मिले 10 कोरोना पॉजिटिव। सिरसा- सिरसा में कोरोना का कहर निरन्तर जारी हैं। सिरसा जिला में आज 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 3 मामले जेजे कॉलोनी, 1 मामला कीर्तिनगर, 1 मामला भादरा बाजार, 1 मामला मेला ग्राउंड, 1 मामला रोड़ी गेट, 1 मामला खैरपुर, 1 मामला गांव जोधकां और 1 मामला रचना पैलेस के नज़दीक का हैं। वहीं पर इस पूरे मामले पर सिरसा से सीएमओ सुरेंद्र ने ने आमजन से अपील की है कि कोरोना से ररोकथाम को लेकर सोशल डिस्टेंस वे चेहरे पर मास्क का जरूर इस्तेमाल करें ताकि करो ना महामारी से निपटा जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाहों से भी सावधान रहें और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सीआईए डबवाली टीम ने मोटरसाईकल चोरी की गुत्थी सुलझाई सीआईए डबवाली टीम ने मोटरसाईकल चोरी की गुत्थी सुलझाई त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल