Home सिरसा मंडी डबवाली चौटाला में किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए अनोखा सकल्प

चौटाला में किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए अनोखा सकल्प

किसान पुत्र ने लिया जीवन भर के लिए सकल्प:

चौटाला- पन्नू

भगवान श्री कृष्ण गौशाला चौटाला

 2 जून 2020 को निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री जय नारायण पुत्र श्री गंगाराम जी गुरिया ने गौशाला में गौ माता के लिए ₹50000 की लागत से 34 बोरी खल तथा छह थैले चने चूरी के भेंट किए साथ मे एक सकल्प हमेशा हमेशा के लिया की अपने जीवन मे हर वर्ष दस हजार रूपए गौशाला चौटाला को भेट करेगे ।
भगवान श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति व जननायक यूथ क्लब चौटाला टीम इनका तहदिल से धन्यवाद करते हैं तथा गौ माता से प्रार्थना करते हैं कि इनके भंडारे सदा भरे रहें तथा यह दिन दूनी और रात चौगुनी उन्नति करें परमपिता परमात्मा इनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…