मंडी डबवाली राज्य हरयाणा आदित्य चौटाला ने अब गाँवो के बाद डबवाली शहर में चुनावी सरगर्मियां की तेज By Gurvinder Pannu Posted on September 15, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली– हरियाणा सहकारिता एवं कृषि ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपनी उपस्थिति अब शहर में भी दर्जकरवानी शुरू कर दी है जहाँ आदित्य अब गाँवो के दौरे के बाद शहर में अपनी चुनावी नजरे मजबूत करने में जुटे है उन्होंने रविवार का पूरा दिन डबवाली शहर के अंदर अलग अलग वार्डों में जाकर नुक्कड़ सभाएं करके गुजारा साथ ही उन्हें इस मौके पर शहर का आपार जनसमर्थन भी मिला इस मौके पर कई जगहों पर उन्हें कार्यकर्ताओ की ओर से लड्डुओं के साथ ही तौला गया और जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया गया साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उन को मजबूती देने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि आदित्य देवीलाल चौटाला को टिकट मिलती है तो सभी उनके साथ हैं और तन और मन और धन से उनका साथ देंगे, इस अवसर पर आदित्य चोटाला इ जनसभाओं को सम्बोधित किया Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा में आज कोरोना के 36 केस, कई जिले हुए कोरोना मुक्त, Evening Bulletin हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल