Home सिरसा मंडी डबवाली आदित्य चौटाला ने अब गाँवो के बाद डबवाली शहर में चुनावी सरगर्मियां की तेज

आदित्य चौटाला ने अब गाँवो के बाद डबवाली शहर में चुनावी सरगर्मियां की तेज

मंडी डबवाली–

हरियाणा सहकारिता एवं कृषि ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपनी उपस्थिति अब शहर में भी दर्जकरवानी  शुरू कर दी है जहाँ आदित्य अब गाँवो के दौरे के बाद शहर में अपनी चुनावी नजरे मजबूत करने में जुटे है उन्होंने रविवार का पूरा दिन डबवाली शहर के अंदर अलग अलग वार्डों में जाकर नुक्कड़ सभाएं करके गुजारा साथ ही उन्हें इस मौके पर शहर का आपार जनसमर्थन भी मिला 

इस मौके पर कई जगहों पर उन्हें कार्यकर्ताओ की ओर से लड्डुओं के साथ ही तौला गया और जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया गया साथ  बीजेपी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने उन को मजबूती देने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि आदित्य देवीलाल चौटाला को टिकट मिलती है तो सभी उनके साथ हैं और तन और मन और धन से उनका साथ देंगे, 

इस अवसर पर आदित्य चोटाला इ जनसभाओं को सम्बोधित किया 

Leave a Reply

Check Also

राजपुरा माजरा से 04 किलो 30 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू

 डबवाली पुलिस ê…