पंजाब मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा तपती गर्मी में खूनदान करने वालो की लगी लाईने, 250 यूनिट ब्लड एकत्रित By Gurvinder Pannu Posted on June 3, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। बापू मग्घर सिंह जी इंटरनैशनल ब्लड बैंक के सहयोग से शाह सतनाम जी स्पैशलिस्ट हस्पताल, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग ब्लॉक डब्वाली की ओर डबवाली की अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर साध संगत ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में अपनी आहूति डाली। सुबह 10 से 2 बजे जब चले इस शिविर में भारी संख्या में डेरा श्रद्धालु रक्तदान करने के लिए एकत्रित हुए। महिलाएं, पुरूष और युवा रक्तदान के लिए कतार में लग अपनी बार का इंतजार करते दिखे। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा जिन मानव भलाई के कार्यों को लेकर पूरे विश्व में एक रिकार्ड कायम कर चुका है और वर्तमान में भी वहीं उत्साह कायम है। इस मौके पर डॉ कीर्ति की टीम में विनोद कुमार ,सुभाष कुमार ,कोकिला,संदीप कटारिया,गगन दीप, मैनेजर हॉस्पिटल गौरव कुमार,राजिंदर सिंह पी आर ओ व स्टाफ मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा में फूटा कोरोना बम: एक ही दिन में 28 कोरोना पॉजिटिव, इनमें 2 डबवाली से हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: -हरियाणा में लगातार कोरोना (Corona) के पॉजिटिव केस सामने …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल