मंडी डबवाली स्कूल SVS गोरीवाला केंपस के 31 वर्ष हुए पुरे, स्कूल प्रबंधन ने इलाकावासियों का जताया आभार By Gurvinder Pannu Posted on June 1, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गोरीवाला———— डबवाली के गोरीवाला रोड स्तिथ गोरीवाला केंपस के 31 वर्ष पुरे होने पर इलाका निवासियों का आभार व्यक्त किया गया तथा शिक्षा रुपी पौधा लगाने वाले स्व. श्री राजेन्द्र कुमार बेरड़ को भी स्कूल प्रबंधन की ओर से याद किया गया जानकारी देते हुए एम.डी. सुल्तान सिंह सुथार ने बताया कि आज के ही दिन 1 जून 1988 को एसवीएस कैंपस गोरीवाला की स्थापना हुई थी | आज एसवीएस कैंपस गोरीवाला को इलाका निवासियों कि सेवा करते हुए 31 वर्ष हो गए हैं | हम आभारी है इलाका निवासियों के जिन्होंने इन 31 वर्षो से हमे तन-मन- धन से अपना सहयोग दिया व संस्था के साथ जुड़े रहें हैं | आशा करते हैं कि आगे भी इलाका निवासियों का सहयोग संस्था को इसी प्रकार मिलता रहेगा | इस दिन जो पौधा स्व. श्री राजेन्द्र कुमार बेरड़ जी ने अपने परम सहयोगी सुल्तान सिंह सुथार व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लगाया था वो आप सभी इलाका निवासियों के सहयोग से वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है | मैं एम.डी. सुल्तान सिंह सुथार आपको विश्वास दिलाता हूँ ,यदि आपका इसी तरह साथ रहा तो आपकी यह संस्था इसी प्रकार आपकी सेवा में कार्यरत रहेगी Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
SDM कार्यालय डबवाली में लिपिक के पद पर कार्यरत राम सिंह हुए सेवानिवृत लिपिक राम सिह हुए सेवानिवृत डबवाली। उपमंडल अधिकारी कार्यालय डबवाली में लिपिक के पद …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल