मंडी डबवाली हरयाणा डबवाली में सरसों के तेल का टैंकर पलटा, और मच गई लूट… By Gurvinder Pannu Posted on June 1, 2019 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली———–कृष्ण गिल्होत्रा शुक्रवार की देर रात्रि करीब 2.30 बजे बठिंडा गोल चौंक के समीप हुए सड़क हादसे में सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया जिसके बाद मानो तेल को लुटने की लोगो में होड़ मच गयी और लोगो में सुचना पास होते ही बस्तियों घरों से लोग गेलन, बतर्न, बाल्टियों के साथ टेल भरने में जुट गए वहीँ हादसे में टैंकर चालक बाल-बाल बचा जिला अमरोहा के भूतपुर निवासी टैंकर चालक मोहित पुत्र सुरिंदर सिंह ने बताया कि वह ट्राला नंबर पीबी-03-एपी-9886 में गिरीश ऑयल कैरियर्स श्री गंगानगर से सरसों का तेल, जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपये है भरकर उत्तर प्रदेश के शहर मोदीनगर जाने के लिए निकला था। रात्रि करीब 2.30 बजे वह डबवाली के बठिंडा गोल चौंक को क्रॉस कर रहा था कि ट्रॉले में लगी प्लेट उखडऩे से यह हादसा हो गया। जिसके चलते अनियंत्रित हुआ ट्राला सड़क किनारे पलट गया। हादसे में वह बाल-बाल बच गया। जैसे ही आसपास के क्षेत्र में बसी बस्तियों के लोगों को इस हादसे में सरसों का तेल सड़क पर बिखरने का पता चला तो आसपास की बस्तियों से सैंकड़ों महिलाएं व पुरूष अपने हाथों में बाल्टियां व डिब्बे लेकर सरसों का तेल लेने पहुंच गए। बठिंडा गोल चौंक में मौजूद टै्रफिक पुलिस के कर्मियों ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
बाबा साहेब एक विचारधारा – रणदीप सिंह मट्टदादू बाबा साहेब एक विचारधारा है, जिसने शोषित वर्ग के हितों की रखवाली की- रणदीप …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल